सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई- छापेमारी में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 02:57 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के जिला पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी में नकली शराब एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पंचकूला इंचार्ज जगबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने पंचकूला के बरवाला स्थित अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में ऑपरेशन को अंजाम दिया। यहां नकली शराब बनाने और बेचने का गोरख धंधा चल रहा था। टीम इंचार्ज जगबीर सिंह ने बताया कि मौके से बड़ी मात्रा में शराब बनाने का केमिकल व तैयार की गई नकली शराब बरामद की गई है। 

PunjabKesari, Haryana

छापेमरी के दौरान 70 पेटी रसीला संतरा नाम की देसी शराब जोकि बाजार में बेचने के लिए तैयार थी। 102 पेटी बिना लेबल की शराब, 2 ड्रम जिसमें करीब 450 लीटर देसी शराब, जोकि बोतलों में भरने के लिए तैयार की गई थी। करीब 1000 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल, जिससे शराब बनाई जाती है। 10 लीटर शीरा, 300 से ज्यादा रसीला संतरा देसी शराब के लेबल और शराब बनाने का अन्य केमिकल बरामद किया गया।

PunjabKesari, haryana

इसके साथ ही करीब 15,000 से ज्यादा खाली बोतलें मौके से बरामद की गई हैं, जिनमें शराब भरकर बेची जानी थी। इनमें 100 रॉयल स्टैग शराब की खाली बोतलें, 800 से ज्यादा ब्लेंडर प्राइड व गोल्डन जुबली शराब की बोतल के रैपर, बोतल सील करने की मशीन भी बरामद की गई है। मौके से चार लोगों को राउंडअप किया गया है। वहीं पंचकूला पुलिस एसीपी राजकुमार, चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज व आबकारी विभाग के अधिकारी बालकृष्ण भी मौके पर पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static