आर्ड-ईवन का नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्यवाई, SDM ने 13 दुकानों को किया सील

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 08:07 AM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाजारों को खोलने के लिए जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को एस.डी.एम. आशुतोष राजन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। दोपहर 12 बजे शुरू की गई कार्रवाई दौरान 13 दुकानों को सील किया गया और 10 दुकानदारों द्वारा मास्क न लगाए जाने पर उनके चालान काटे गए।

जानकारी अनुसार एस.डी.एम. आशुतोष राजन ने बताया कि जिलाधीश द्वारा विभिन्न बाजारों में व्यावसायिक गतिविधियों को करने के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना, कुछ बाजारों में ऑड-ईवन के तहत दुकानें खोलने और कुछ बाजारों को अलग-अलग वर्ग में विभाजित कर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कपड़े सहित कुछ दुकानें बंद करने के आदेश थे। जब शुक्रवार को 12 बजे चैकिंग अभियान शुरू किया गया तो 13 दुकानों को सील किया गया। उन्होंने बताया कि कपड़ा मार्कीट में भी लोगों की जबरदस्त भीड़ थी। उन्होंने बताया कि रेलवे रोड पर तो 2 हैंडलूम की दुकानों को एक छोटा गेट खोलकर अंदर नियमों का उल्लंघन कर बिक्री की जा रही थी। यहां एक दुकान में 34 ग्राहक बैठे हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static