राखी बारहा खाप का बड़ा ऐलान, कहा- रोजाना 100 ट्रैक्टर करेंगे दिल्ली कूच

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 10:11 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): दिल्ली हिंसा के बाद कमजोर होते किसान आंदोलन को लेकर राखी बारह खाप ने बड़ा ऐलान करते हुए नई जान फूंक दी है। जींद के खटकड़ टोल पर खाप ने पंचायत करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर पहले से दोगुने ट्रैक्टर भेजने का ऐलान किया है। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की घिनौनी मंशा को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और कल से ही हर गांव से रोजाना 100 ट्रैक्टर, और हर घर से 1 किसान दिल्ली धरने पर रवाना किए जाएंगे।

बता दें कि राखी बारह खाप की बैठक में 30 जनवरी को खटकड़ टोल पर सर्वजातीय महापंचायत भी बुलाई गई है। इस महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। खाप नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार जितनी मर्जी साजिश रचे, लेकिन ये आंदोलन किसानों की मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static