राहत: हरियाणा में घटने लगी कोरोना की रफ्तार, रिकॉर्ड टेस्टिंग के साथ संक्रमितों और मौतों में गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 09:35 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा में मंगलवार को कोरोना को लेकर थोड़ी राहत भरी खबर आई है। नए केसों के मुकाबले कोरोना को हराने वालों की संख्या काफी अधिक रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के 11637 नए मिले, जबकि 15728 लोग ठीक हुए। वहीं इसके साथ कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी आई है। मंगलवार को 144 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। राज्य में अभी तक कुल 5910 लोगों की मौत हो चुकी है। 

प्रदेश में अभी तक कुल 640252 लोग संक्रमित हो चुकी है। जिसमें से 525345 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर दो जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद में देखने को मिल रहा है। वहीं हिसार और सोनीपत जिला भी पीछे नहीं हैं। 

PunjabKesari, haryana
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static