स्वर्णकार संघ की बड़ी पहल- 8 मई तक बंद रखेंगे अपनी दुकानें

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 11:53 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण): इन दिनों कोरोना महामारी का जोर हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जोरों पर है। रोजगार बचाने के लिए बजाय अब आम आदमी अपनी जान बचाने के प्रयास में है। इसी के चलते कोरोना जैसी महामारी में एक पहल अब हरियाणा के स्वर्णकार संघ ने भी की है। हरियाणा स्वर्णकार संघ ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वयं ही लॉकडाऊन रखने का फैसला किया है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा स्वर्णकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा है कि हरियाणाभर में 8 मई तक संघ द्वारा  दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उनका कहना था कि यह फैसला प्रदेश की सभी एसोसिएशन से मिलकर व उनकी राय जानकर ही किया गया है। 

पवन वर्मा ने कहा कि परिवार व आम लोगों को बचाने के लिए ही यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वह बाजारों में जाकर भीड़ न बढ़ाए और सोशल डिस्टैंसिंग का जरूर ध्यान रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static