बड़ी खबर: डेरा प्रमुख राम रहीम को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 07:22 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): साध्वी यौन शोषण मामले सहित दो अन्य मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत प्रदान की है। राम रहीम को अब पावन श्री गुरुग्रंथ की बेअदबी के मामले अब पंजाब नहीं जाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि राम रहीम पर लगे श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की बेअदबी करने के आरोप के मामले में पंजाब की एसआईटी पूछताछ करना चाहती थी, जिसके लिए पंजाब एसआईटी ने फरीदकोट की ट्रायल कोर्ट से अनुमति ली थी। कोर्ट ने एसआईटी को आदेश दिया था कि राम रहीम को 29 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करे। कोर्ट के इन आदेशों के बाद राम रहीम ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई और अग्रिम जमानत मांगी। राम रहीम की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उसे बड़ी राहत प्रदान कर दी है।

राम रहीम के खिलाफ दाखिल हो चुकी है चार्जशीट
बरगाड़ी बेअदबी से जुड़ी तीन घटनाओं में से पावन स्वरूप चोरी करने के केस में एसआईटी ने पहले से ही गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। एसआईटी ने हाल ही में पावन स्वरूप चोरी करने व विवादित पोस्टर लगाने की घटनाओं में डेरा सच्चा सौदा के 6 अनुयायियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। अनुयायियों के अलावा डेरे की राष्ट्रीय कमेटी के 3 सदस्यों व डेरा प्रमुख के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static