शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- हित में नहीं किसानों के खिलाफ काम कर रहे हैं किसान नेता

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 04:40 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर का कहना है कि किसान 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस मना रहे हैं, वास्तव में यह बर्बादी दिवस होना चाहिए  क्योंकि यह लोग उसी काम में लगे हुए हैं। यह किसानों के हित में नहीं किसानों के खिलाफ काम कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुजर ने कहा कि हुडा, बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।  हरियाणा सरकार ने 16000 करोड रूपए गेहूं  की पेमेंट की है, जिसको देरी से भुक्तान हुआ  उसे नो प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि अब भी जिम लोगों का बकाया रह गया है, उन्हे भी नो प्रतिशत ब्याज के साथ राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में कोरोना के  मामलों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन का हरियाणा का कोटा 156 मेट्रिक टन था जो बढ़ाकर 282 मेट्रिक टन कर दिया गया है। अब तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए 4300 ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किए गए हैं जिन पर जल्दी उत्पादन शुरु होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static