दर्दनाक हादसा: रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन आरओबी से गिरी बाइक, 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 05:56 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): शहर में रोहतक बाइपास रोड पर जेल के पास जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन आरओबी से बीती रात एक बाइक नीचे गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग का कर्मचारी बताया जा रहा है, जिसके शव को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे युवक को हिसार के एक निजी अस्पताल में में ले जाया गया।

PunjabKesari, haryana

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पिछले लंबे समय से आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते रेलवे फाटक कई माह से बंद है। अब रेलवे लाइन के ऊपर से आरओबी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आरओबी तथा रेलवे लाइन के बीच कई मीटर की जगह खाली है।  उधर, जहां से आरओबी शुरू किया गया है, वहां पर ठेकदार द्वारा कोई बेरियर अथवा अवरोधक नहीं लगाए गए, जिस कारण वाहन चालक अपने वाहनों को बिना जानकारी के आरओबी के ऊपर ले जाते हैं। बीती रात भी इसी कारण से यह हादसा हुआ, जिसमें बाइक आरओबी से नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर अपनी जांच कर रही है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static