शालीमार एक्सप्रैस के इंजन में फंसी बाइक, टला हादसा

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 09:31 AM (IST)

अम्बाला छावनी (हरिंद्र) : दिल्ली से जम्मूतवी जा रही शालीमार एक्सप्रैस के इंजन में बाइक फंस गई। सूचना मिलते ही आर.पी.एफ. अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाइक को इंजन के नीचे से निकालकर साइड में किया। कुछ देरी के बाद ट्रेन को गंतव्य स्टेशन की तरफ रवाना किया। आर.पी.एफ. ने बाइक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

आर.पी.एफ. से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 14645 दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी। ट्रेन लगभग 9.45 बजे छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची और कुछ देर के बाद गंतव्य स्टेशन की तरफ रवाना हो गई। लेकिन कुछ देर बाद कंट्रोल से सूचना मिली कि रेलवे क्रासिंग नंबर 124-सी जंडली फाटक के पास बाइक शालीमार एक्सप्रैस से टकरा गई है और ट्रेन मौके पर खड़ी है। तुरंत मौके पर पहुंच बाइक को रेल ट्रैक से हटाया।

इस दौरान आस-पास खड़े लोगों से बाइक के मालिक बारे पूछताछ भी की गई, लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। आर.पी.एफ. ने अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट 161 यानी बंद फाटक के नीचे से बाइक निकालने व 153 यानी रेलवे सम्पत्ति व यात्रियों को नुक्सान पहुंचाने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। आर.पी.एफ. ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static