भाजपा नेता पर नौकरी व ठेका दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप, सीएम विंडो पर शिकायत

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 11:20 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : शहर के एक भाजपा नेता पर महिला को नौकरी लगाने एवं एक अन्य को ठेका दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने इसके लिए बकायदा सीएम विंडो में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इन आरोपों को भाजपा नेता सिरे से खारिज कर रहे हैँ। मॉडल टाउन रहने वाले भाजपा नेता पर विजय नगर रहने वाले योगेश ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी की आंगनवाड़ी में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे दो लाख 60 हजार रुपए लिए गए लेकिन अभी तक नौकरी नहीं लगवाई।

योगेश ने आरोप लगााया कि भाजपा नेता को यह राशि उन्होंने अपनी पत्नी के एकाउंट  एवं क्रेडिट कार्ड के जरिए दी है। कुछ पैसा नकद भी दिया था। वहीं गांव लाधुवास निवासी हरेंद्र सिंह ने शिकायत करते हुए उक्त भाजपा नेता ने रेलवे स्टेशन पर कैंटीन का ठेका दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए लिए। इसी प्रकार दिल्ली स्टेशन पर पार्किंग दिलाने के नाम पर भी उनसे पैसे लिए गए हैं। भाजपा नेता का कहना हे कि उनको बदनाम करने एवं उनकी छवि धूमिल करने केएिल इस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं। आज तक उन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है। जांच होगी तो उसमें सब साफ हो जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static