नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए जजपा को टिकट देने पर बागी हुए भाजपा नेता, दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 01:18 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): धारूहेड़ा नगर पालिका का चेयरमैन पद जजपा खाते में जाने के बाद भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। इस प्रतिष्ठापूर्ण पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए पिछले कई वर्षों से तैयारी कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप बोहरा व उनके साथियों ने बागी सुर छेड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। 

PunjabKesari, haryana

संदीप ने अब निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया है। जजपा कोटे में आने के बाद चेयरमैन पद के लिए पार्टी ने जेलदार मंजीत राव के पुत्र मान सिंह राव को प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में नपा का चुनाव अब रोचक होता जा रहा है। कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह यहां सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेगी। 

PunjabKesari, haryana

संदीप बोहरा ने कहा है वह युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले 14 साल से जनता के बीच कार्य कर रहे थे और लोगों की उनसे बहुत बड़़ी उम्मीदे हैं। जनता की भावना के आगे नतमस्तक होकर वे निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी के तौर 16 दिसम्बर को अपना पर्चा दाखिल करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static