जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प, एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 04:06 PM (IST)

पलवल(दिनेश): गांव जटोला में जमीनी विवाद में हुई खूनी झड़प में एक परिवार के तीन सदस्य गभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया।  चिकित्सकों ने उनकी गभीर हालात को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

नागरिक अस्पताल में गांव जटोला निवासी घायल सुंदर ने बताया कि उसके परिवार के ही सदस्य अशोक, अनूप , दलबीर, अमर, नवीन और रिंकू उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। जिन्हें पीड़ित ने काफी समझाने का भी प्रयास किया,  लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी, जिसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाने में दे दी। इस बात की रंजिश को रखते हुए उक्त लोगो ने आज पीड़ित व उसके दो भाइयों पर लाठी, डंडा, फरसा , कुल्हाड़ी व चाकुओं से हमला कर दिया।

इस हमले में पीड़ित व उसके दो भाई गभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने उक्त लोगो पर लूटपाट का भी आरोप लगाया है, वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने बताया कि गांव जटोला के रहने वाले सुंदर व उसके परिवार के सदस्य दलबीर में जमीनी विवाद चल रहा है।  पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस को पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static