पैसे निकालने में मदद का झांसा देकर उड़ाए 30 हजार रुपए

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 12:36 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : पुलिस द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी करने के बावजूद ठग लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। एटीएम से पैसे निकालने में मदद के नाम पर एक ठग ने 30 हजार रुपए का चूना लगा दिया। मूलरूप से यूपी निवासी धनंजय शुक्ल ने बताया कि वह वर्तमान में नंदरामपुरबास में रहता है।

उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपने बेटे अमूल्य शुक्ल को एटीएम कार्ड देकर भेजा था। समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीमए पर जब उनका बेटा पहुंचा तो वहां पर पहले से ही एक युवक खड़ा था। बेटे ने पैसे निकालने का प्रयास किया तो पैसे नहीं निकले। इस पर वहां खड़े युवक ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने का प्रयास करते हुए पासवर्ड डलवाया लेकिन पैसे नहीं निकलने पर उसने बेटे को दूसरे एटीएम जाने को कहा। शातिर बदमाश ने बेटे की आंख में धूल झोंकते हुए इसी बीच एटीएम कार्ड बदल लिया।

कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर 30 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। अब इस ठगी मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी अंजान को ना तो कार्ड दो ना ही उसे पासवर्ड बताओ। शंका होने पर पुलिस को सूचना दो।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static