तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने साइकिलिस्ट को कुचला, मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 06:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने साइकिलिंग कर रहे 50 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे के बाद कार चालक घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, वेस्ट बंगाल मूल के 50 वर्षीय सुबेंदु बनर्जी यहां गुडग़ांव में वाटिका सोसायटी में रहते थे। पेशे से कारोबारी सुबेंदु बनर्जी हर रविवार को साइकिलिंग करते हुए गुडग़ांव से दिल्ली जाते थे। रविवार की सुबह वे साइकिल चलाते हुए गुडग़ांव से दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर एयरपोर्ट के निकट एक बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सुबेंदु बनर्जी गंभीर रुप से घायल हो गए। कार चालक ने ही उन्हें सफदरजंग अस्पताल में पहुंचाया, जहां कुछ ही देर बार उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही हादसे के बाद से सुबेंदु बनर्जी के परिवार के लोग दिल्ली सफदरजंग अस्पताल पहुंच गए हैं। मामला दिल्ली के वसंत विहार थाना क्षेत्र का होने के चलते समाचार लिखे जाने तक कार चालक वसंत कुंज थाने में है, जबकि कार भी वहीं खड़ी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर