श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद मचा हड़कंप, 2 घंटे तक चली तलाशी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 05:41 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्‍टेशन पर उस वक्‍त हड़कंप मच गया जब निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। इसकी सूचना मिलते ही ट्रेन को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकवा दिया गया है। बम की खबर पाकर बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड की टीमें भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। जिसके बाद यात्रियों को उतारकर जांच की गई। 

PunjabKesari, haryana

ट्रेन नंबर 02173 श्रीधाम एक्सप्रेस जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन में बम होने की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन एक्टिव हो गया। ट्रेन को आनन-फानन में फरीदाबाद में रोका गया। सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारकर ट्रेन की जांच पड़ताल की गई। साथ ही यात्रियों के सामान की भी जांच पड़ताल की गई। 

PunjabKesari, haryana

जांच पड़ताल के दौरान सभी यात्रियों की सांसें अटकीं रहीं। हालांकि बम निरोधक दस्ते की जांच पड़ताल में बम की खबर झूठी निकली। इसके बाद रेलवे ने राहत की सांस ली। जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static