कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगा ब्रेक, शनिवार को मिले 475 पॉजिटिव मरीज, 1 की हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 11:35 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से 475 मरीज संक्रमित पाए गए। लेकिन एक मरीज की मौत हुई है, अच्छी बात यह है कि 982 मामले ठीक हुए हैं। मौंतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जनवरी माह में अबतक 18 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना से अबतक 734 मरीज मर चुके हैं। 

वहीं शनिवार को जिले में रिकवरी रेट डेढ़ फीसदी का इजाफा हुआ और 95.41 प्रतिशत पर पहुंच गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के 107 केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 4825 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 4932 रह गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 4025 लोगों टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1438346 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 123487 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1311286 लोग नेगेटिव मिले। अब तक जिला में 3573 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। 

जिला फरीदाबाद में 6 केस वेंटिलेटर और 17 केस ऑक्सीजन पर है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.59 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 95.41 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 3.99 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है। कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ रामभक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1376381 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1326642 हो गई है। इसके अलावा 49739 कोरोना पॉजिटिव लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है।

जिला उपायुक्त कर रहे लोगों से सावधानी रखने की अपील 
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना होए तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा, एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें या सैनिटाइजर करते रहे। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 और 8882916056 डायल करें। इसके अलावा, जिला प्रशासन के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 पर भी संपर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 की हिदायतों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static