डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा में सेंध, कार्यक्रम में जेबकतरा रंगे हाथ काबू(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 08:45 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के जिला पंचकूला में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा में मंगलवार को सेंधमारी हो गई। पुलिस ने पंचकूला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो लोगों की जेबें काट रहा था। आरोपी की पहचान मनीष निवासी पानीपत के रूप में हुई, जो महेंद्रगढ़ के जेजेपी जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ आया हुआ था। आरोपी ने राजेश की ही जेब से 14 हजार रूपये निकाले थे।

बताया जा रहा है कि आरोपी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आने पर स्वागत करने वाले लोगों की जेब काटने में जुटा था और पुलिस ने उसे जेब काटते वक्त ही काबू किया। बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी की राज्यस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिसमें जननायक जनता पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा की गई।

बैठक में 20 दिसंबर 2019 से 20 जनवरी 2020 तक चलाए गए सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह समेत पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static