Breaking: मुरथल के ढाबों पर मनाने जा रहे हैं नए साल का जश्न तो जरुर पड़े ये खबर, हो सकती है कार्यवाही

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 10:04 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : ओमीक्रोन के देश और प्रदेश में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। वहीं सोनीपत प्रशासन ने भी अब इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। जहां सोनीपत पुलिस द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है, तो सोनीपत डीसी ने भी इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वह ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर 11:00 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं जो मुरथल के ढाबे हैं उनके लिए विशेष तैयारियां कर ली गई है।मुरथल के ढाबे पर कोई भी पार्टी की इजाजत नहीं दी गई है और न्यू ईयर को लेकर अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दी जाएगी। वहीं डीसी ने जानकारी दी है कि नियमों को ताक पर रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एएसपी उपासना ने जानकारी दी कि 11:00 बजे के बाद नाइट्स कर्फ्यू की पालना सख्ती से करवाई जाएगी। सभी एसएचओ को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं मुरथल ढाबा पर भी चार से पांच पीसीआर तैनात कर दी गई है। उपासना ने जानकारी दी कि जो लोग पार्टी के लिए पहले ही होटल बुक कर चुके हैं। कृपया वह अपने पैसे वापस ले लें, अगर 11:00 बजे के बाद कोई होटल ढाबा खुला मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही धारा 188 के तहत नियमों की पालना करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static