नाले की टूटी स्लेब दे रही हादसों को निमंत्रण, लोग परेशान

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 12:56 PM (IST)

गुहला/चीका (गोयल) : आदर्श गांव भागल के मुख्य बाजार स्थित नाला खुला होने के कारण हादसों को बढ़ावा मिल रहा है। लोगों ने इस सम्बंध में उस समय आपत्ति दर्ज करवाई जब एक मोटरसाइकिल सवार अचानक इस पुलिया के गहरे गड्ढे में जा गिरा और उसे लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि गहरे गड्ढे में गिरने वाला गांव की निवासी मनीष कुमार बताया गया।

ग्रामीण डा. महेंद्र वत्स, संदीप गिल, अभिषेक शर्मा, दीपी शर्मा, पाला राम, कृष्ण मान, रघुबीर पूनिया, कृष्ण पूनिया लोगों ने बताया कि इस मुख्य बाजार से स्कूलों की एक दर्जन बसें यहां से गुजरती हैं। यह रास्ता बस अड्डा, सरकारी स्कूल व खेतों को भी जाता है। इस मार्ग से हर रोज हजारों लोग इधर से उधर गुजरते है और अंधेरे की वजह से कई बार आम आदमी भी इस गहरे गड्ढे में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि तुरंत उक्त नाले पर स्लेब डालकर उसे बंद करवाया जाए। इस संबंध में जब गांव के सरपंच राममेश्वर दास से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static