गेहूं की बंपर आवक, फिर भी परेशान किसान, फसल का नहीं हो रहा मंडियों से उठान

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 03:06 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा की अनाज मंडी में इन दिनों गेहूं की बंपर आवक हो रही है। लेकिन मंडियों में गेहूं की फसल बेचने आ रहे किसानों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की फसल की खरीद नही हो रही,जिनकी फसल की खरीद हुई है उनकी गेहूं का मंडियों से उठान नही हो रहा। मंडियों में गेहूं की बोरियो के ढेर लगे हुए है। जिस वजह से किसान सबसे ज्यादा परेशान है। 

सिरसा की अनाज मंडी में मिले किसान लीलूराम ने बताया कि वो पिछले 3 दिनों से मंडी में गेहूं की फसल लेकर बैठा हैं मंडी में गेहूं की तुलवाई नही हो रही हैं। जो गेंहू किसानों की बिक चुकी है उसका भी उठान अभी तक नही हो रहा है । किसान परेशान है,कोई सुनवाई नही हो रही है। ऐसा ही कुछ किसान हरगोबिंद ने बताया उसने कहा कि 3 दिन बाद उसकी मंडी में पड़ी फसल की सफाई करनी शुरू हुई हैं। पता नही कब फसल बिकेगी,किसान परेशान है। न तो कोई अधिकारी सुनता न ही कोई कर्मचारी इस बारे में जानकारी दे रहा है। मंडी में सड़कों पर गेहूं की बोरिया पड़ी है,उठान नही हो रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static