हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होगी 809 बसें, यात्रियों को होगा फायदा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 04:02 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा रोडवेज बेड़े में जल्द 809 नई बसें शामिल हो सकती है। गोहाना पहुंचे हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ यूनियन नेताओं के प्रति मंडल के साथ मीटिंग हुई थी जिसमें अधिकारियों ने जल्द ही रोडवेज बेड़े में नई बसें शामिल होने का भरोसा दिलाया है और किलोमीटर स्कीम की नई बसे चलाने का आश्वासन दिया है। हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई बसे आने से जहां यात्रियों को फायदा होगा, वहीं युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।  

गौरतलब है कि रोडवेज कर्मचारी पिछले काफी समय से रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल करने की मांग करते आ रहे थे। कुछ दिन पहले मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ यूनियन नेताओं के प्रति मंडल के साथ मीटिंग हुई थी जिस में प्रदेश में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 809 नई बसे शामिल करने का फैसला अधिकारियों दवारा लिया गया है। जिससे रोडवेज कर्मचारियों में खुशी है। हांलाकि कर्मचारी चाहते है कि सरकार जल्द ही एक हजार और नई बसे रोडवेज के बेड़े में शामिल करें ताकि प्रदेश में किसी भी जिले में बसों की कमी न रहें। अशोक खोक्कर ने बताया 809 नई बसों में 40 के करीब नई बसे सोनीपत जिले को मिलेगी जिनमें 15 के करीब गोहाना बस स्टेण्ड को भी मिलेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static