जींद में जल्द शुरू होगा बाईपास पुल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 04:18 PM (IST)

जींद : रोहतक रोड बाईपास पर जिला जेल के पीछे जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पुराने हांसी रोड पर दिल्ली-बठिडा रेल लाइन पर आरओबी का काम चल रहा है। वहीं जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर देवीलाल चौक के पास अंडरपास बन रहा है।

इनके तैयार हो जाने के बाद शहर में केवल भिवानी रोड पर और लघु सचिवालय के पीछे ही रेलवे फाटक रह जाएगी। भिवानी रोड पर अंडरपास बनना प्रस्तावित है। शहर तीन दिशाओं से रेलवे लाइन से घिरा हुआ है। फाटक बंद होने की वजह से शहर में जाम की स्थिति रहती थी। आरओबी और अंडरपास बनने से जहां रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static