ठगी करने वाले कैंडी बाबा का रिमांड तीन दिन और बढ़ाया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 10:30 PM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल): सस्ता सोना देने के नाम पर ठगी करने वाले कैंडी बाबा का तीन दिन का रिमांड और बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को कैंडी बाबा को अदालत में पेश किया। अधिक रिकवरी के लिए पुलिस ने अदालत से रिमांड अवधि बढ़ाने को कहा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। 

पुलिस के मुताबिक कैंडी बाबा से 10 दिन के रिमांड के दौरान अभी तक 7 लाख रुपये की रिकवरी की जा चुकी है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी सुरेंद्र और इनकी कैंडी बाबा से पूछताछ कर रही है। कैंडी बाबा के खिलाफ फरीदाबाद सहित कैथल, अंबाला, करनाल एवं पंजाब सहित करीब दर्जनों मामले दर्ज हैं। कैंडी बाबा लोगों को सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करता था। 

शुरुआत में सुनार से सोना खरीद कर, लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए मार्केट से कम रेट पर अपने शिकार को सोना देता था। इस प्रकार शातिर ठग उन्हें सस्ता सोना देकर लुभाता था, जिससे उनका विश्वास जीत सके। जब उनका विश्वास जीत लेता था तब उनको और सोना देने के एवज में एडवांस में पैसे लेता था और अपने ठिकाने बदल कर धोखाधड़ी करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static