कैप्टन अभिमन्यु ने केजरीवाल की ‘मंशा’ पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बातें ?

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 02:56 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र): पंजाब में सरकार बनाने के बाद हरियाणा की राजनीति में आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता के सवाल पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति हरियाणा के विरोध पर टिकी हुई है। चंडीगढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा में पास किए प्रस्ताव और एसवाईएल पर पूर्व में दिए गए केजरीवाल के बयान यह साफ कर चुके हैं कि केजरीवाल हरियाणा प्रदेश की जनता का हित नहीं चाहते। उल्टे वह प्रदेश को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखते हैं।

ऐसी पार्टी को प्रदेश की जनता कभी भी गले नहीं लगाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को गले नहीं लगाएगी। अगले विधानसभा चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि भाजपा ने पंजाब में कुछ भी खोया नहीं है। पार्टी के पास पहले भी दो विधायक थे और इस चुनाव में भी उसके दो विधायक बने हैं। आम आदमी पार्टी का सत्ता में आना लोकलुभावन नारों और प्रदेश में परिवारवाद की राजनीति में बदलाव का परिणाम है।

वह पंजाब के लोगों के बीच रहकर उनका राजनीतिक मिजाज जान चुके हैं। अगर आम आदमी पार्टी पंजाब की जनता के साथ किए गए वायदों को पूरा नहीं कर पाएगी, तो पंजाब की जनता आने वाले समय में उसे सबक सिखा देगी। वहां की राजनीति अब वायदा बनाम विश्वासघात पर आधारित रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में पिछड़ा, दलित, युवा और महिला वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नीतियों के कारण भाजपा के साथ तेजी से जुड़ रहा है। भाजपा सही मायने में गरीब की पार्टी साबित हुई है। गरीब, दलित और शोषित वर्ग की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में पूरी आस्था है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static