संतुलन बिगड़ने से ट्रांसफार्मर से टकराई कार, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 02:14 PM (IST)

लाडवा (शैलेंद्र) : लाडवा-मुस्तफाबाद मार्ग पर गांव बकाली में एक कार संतुलन बिगड़कर सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से जा टकराई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं ट्रांसफार्मर टूटकर गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कार सवार 2 युवकों सहित सड़क किनारे चल रहा एक ध्यांगला निवासी व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लाडवा-मुस्तफाबाद मार्ग पर एक तेज गति से कार लाडवा की तरफ से आ रही थी। जैसे ही वह गांव बकाली के पास पहुंची तो गांव बकाली में सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से जा टकराई। गांववासियों ने लकड़ी की बल्ली लगाकर बिजली के ट्रांसफार्मर को सड़क पर गिरने से रोका हुआ है। कार में गांव बकाली के ही 2 युवक बताए जाते हैं।

कार की टक्कर में गांव ध्यांगला निवासी मान सिंह वाल्मीकि भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को पहले लाडवा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल मान सिंह को कुरुक्षेत्र रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना लाडवा पुलिस को दी गई। समाचार लिखे जाने तक इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static