असंतुलित होकर नहर में गिरी कार, अंदर बैठे 2 युवकों को निकाला सकुशल बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 09:58 AM (IST)

रोहतक(दीपक): दिल्ली बाईपास स्थित भालौठ सब ब्रांच नहर में दोपहर को एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार में दो युवक सवार थे। जिन्हें लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया और उसके बाद क्रेन को बुलाकर गाड़ी को भी बाहर निकाला गया। हालांकि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और युवकों से हादसे के कारण की पूछताछ कर रही थी।

बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में डॉक्टर के पद पर कार्यरत नवदीप बिसला ने बताया कि वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा की एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। वह अपनी स्कूटी को लेकर सीधे वहां पर पहुंचे और नहर के पास रह रहे मछुआरों को भी बुलाया तथा कार में सवार दो युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया। डॉ नवदीप ने ही पुलिस को इस मामले की सूचना दी और महज 5 मिनट के अंदर ही पुलिस की 112 नंबर पीसीआर मौके पर पहुंच गई थी। 

राहत की बात यह रही कि लोगों की सूझबूझ के चलते दो युवकों की जान बच गई और कुछ देर बाद ही क्रेन को मौके पर बुलाकर गाड़ी को भी बाहर निकाल लिया गया। हालांकि गाड़ी लेकर आए युवकों ने मीडिया के सामने आने से साफ इनकार कर दिया। मौके पर पहुंचे आईएमटी थाना के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल नीकू ने कहा कि समय रहते पहुंचकर कार में सवार दोनों युवकों को बचा लिया गया। यह दूबलधन के रहने वाले बताए गए हैं। उन्होंने बताया है कि कार धोने के लिए पटरी पर गए थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static