विज के हस्तक्षेप के बाद नायब तहसीलदार पर केस दर्ज, मांग रहा था 5 लाख रिश्वत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 09:56 AM (IST)

अंबाला:  इंतकाल करवाने की एवज में पांच लाख रुपये की मांग करने के आरोप में छावनी के नायब तहसीलदार बोधराज के खिलाफ  पुलिस ने केस दर्ज किया है।  गृहमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने सोमवार को यह कार्रवाई की।  

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व पार्षद ओंकार नाथी ने 5 जून को गृहमंत्री अनिल विज को लिखित शिकायत में बताया था कि वह निर्मल कांप्लेक्स बब्याल का रहने वाला हूं। उन्होंने इंतकाल मंजूर करवाने के लिए 5 अप्रैल को नायब तहसीलदार बोधराज को प्रार्थना पत्र दिया था। उस समय नायब तहसीलदार ने इस इंतकाल को दर्ज करने व मंजूर करने के लिए मुझसे दो लाख रुपये की मांग की थी। इसमें से मैंने एक लाख रुपये दे दिए था। इसके बाद 12 अप्रैल को इंतकाल मेरे नाम पर दर्ज भी हो गया।

उन्होंने 17 मई को शपथ पत्र नायब तहसीलदार से सत्यापित करवाकर दे दिया। अब नायब तहसीलदार अंबाला छावनी की ओर से इंतकाल को मंजूर करने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है। ऐसा न करने पर उन्हें इंतकाल खारिज करने की धमकी भी दी जा रही है । ओंकार की इस शिकायत पर गृहमंत्री अनिल विज ने एसपी अंबाला को केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो ओंकार नाथी सोमवार को फिर से गृहमंत्री अनिल विज से मिले। अनिल विज ने तुरंत एसपी को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा। इसके बाद कैंट थाना पुलिस ने नायब तहसीलदार बोधराज के खिलाफ केस दर्ज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static