दोनों तहसीलदारों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज, सबूत मिलते ही होगी गिरफ्तारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 09:26 PM (IST)

सोहना (सतीश): प्रतिबंधित जमीनों की रजिस्ट्री करने के मामले में सोहना के तहसीलदार व नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इनके खिलाफ सोहना सिटी थाना पुलिस में डीडीपीओ की लिखित शिकायत पर धारा 420 व 10 हुडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि सोहना तहसील में 7ए के अधीन आने वाली जमीन की रजिस्ट्री को पाबंदी के बाद सोहना तहसील में आदेशों को ताक पर रख कर पंजीकृत किया गया, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को दी गई। जिस शिकायत पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने संज्ञान लेते हुए सोहना के दोनों तहसीलदारों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था। 

वहीं मामले की उपरांत दोनों तहसीलदारों के खिलाफ डीपीपीओ की लिखित शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस तहसीलदारों को गिरफ्तार करने के लिए सबूत जुटा रही है। सबूत जुटाए जाने के बाद बाद दोनों तहसीलदारों को गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static