सिंघु बॉर्डर पर निरंजन नाम के किसान द्वारा आत्महत्या प्रयास का मामला, पुलिस कर रही गहनता से जांच

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 11:39 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : 3 नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार देशभर का किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं और यहां से दुख भरी खबरें भी आ रही हैं। 2 दिन पहले सोनीपत बॉर्डर पर पंजाब के तरनतारन के रहने वाले निरंजन नाम के किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि अभी उनकी हालात खतरे से बाहर है और उनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। इस पूरे मामले में सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

वहीं इस पूरे मामले में एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि हमारे पास सोनीपत के सिविल अस्पताल से सूचना आई थी कि पंजाब के रहने वाले निरंजन नाम के किसान ने सल्फास खाया है और सोनीपत सिविल अस्पताल से उनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। जांच अधिकारी ने रोहतक पीजीआई जाकर उनके बयान दर्ज किए हैं और वह परसों ही धरने पर आया था, खुद स्वीकारा कि मैंने जहरीला पदार्थ खाया था। किसान के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले पर भी गहनता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static