कारीगर के सिर में चाकू से वार कर लूटी नकदी व मोबाइल, जांच में जुटी पुुलिस

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 08:53 AM (IST)

समालखा : हाईवे पर भोड़वाल माजरी अंडरपास के नजदीक शाम के समय 2 युवकों द्वारा कंपनी के कारीगर से नकदी व मोबाइल लूटने का मामला प्रकाश में आया हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी जबकि इसी घटना को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उलटा लूटपाट की बजाय चोरी का केस दर्ज कर लिया। जिला गोपालगंज वासी उमेश पाठक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हाईवे पर वुडलैंड शोरूम में कारीगर का काम करता है। गत शाम को वह अपनी कंपनी से काम खत्म करके अपने कमरे पर जा रहा था, तभी 2 युवक आए और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

इस दौरान वे उससे 2000 रुपए व मोबाइल लूट कर ले गए। गांव पट्टी कल्याणा वासी सोनू ने बताया कि वह अपने खेत से काम निपटा कर वापस जा रहा था तो इसी दौरान भोडवाल माजरी अंडरपास के नजदीक नाले में कंपनी का कारीगर खून से लथपथ दिखाई दिया। उसे उपचार के लिए गांव के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। होश में आने के बाद कारीगर ने उक्त घटना बारे बताया। सोनू ने बताया कि अंडरपास के नजदीक पहले भी इस तरह की कई वारदातें घटित हो चुकी हैं। इस संबंध में जांचकर्मी एवं ए.एस.आई. सज्जन का कहना है कि शिकायत्कर्त्ता द्वारा जो शिकायत दी गई है उसी के आधार पर चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा जो एम.एल.आर. दी जाएगी आगे उसी के आधार पर एफ. आई. आर. में अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static