अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग की सीलिंग छत गिरी, बाल- बाल बचे मरीज और अभिभावक

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 02:55 PM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत के सरकारी अस्पताल में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग की सीलिंग छत आज अचानक गिर गई। इस हादसे दौरान मरीज और अभिभावक बाल- बाल बच गए। गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां लोगो की संख्या थी कम थी। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल अधिकारी मौके पर पहुँचे।

ceiling of the new building being built in the hospital collapsed

बता दें कि अस्पताल में बनाई जा रही इस करोड़ो रूपए की बिल्डिंग में घटिया मैटीरियल लगाए जाने की बात की जा रही है, हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।  

ceiling of the new building being built in the hospital collapsed

वही जब इस बारे में डिप्टी एमएस अमित पोरिया से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस बारे में जैसे ही सूचना मिली, वह मौके का मुआयना करने गए थे। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है और जल्द ही पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट से बात करके इसको रिपेयरिंग करवाने का काम करवाया जाएगा।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static