स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने जनहित में लिए बड़े फैसले : अरविंद शर्मा

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 08:05 AM (IST)

रोहतक : भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन औषधि योजना गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एक बहुत बड़ा सहारा बन रही है। केंद्र सरकार लगातार सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार ने जन हित में बड़े फैसले लिए है, जिससे आमजन को इसका फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को स्कीम के लाभार्थियों से बातचीत के वीडियो कान्फ्रैंस कार्यक्रम में सांसद डा. अरविंद शर्मा जुड़े।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना अपने आप में बहुत ही प्रभावी व कारगर स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है, जिसके अंतर्गत आम जनमानस के लिए जन औषधालय खोले गए हैं और गरीबों व वंचितों के लिए उ‘च गुणवत्ता की जैनेरिक मैडीसिन जनता के लिए मुहैया करवाई गई हैं, जो ब्रांडेड मैडीसिन की तुलना में बहुत कम मूल्य पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना की प्रोडक्ट बास्केट में अब 1400 से अधिक दवाइयां और लगभग 204 सर्जिकल व उपभोगय सामग्रियों को शामिल किया गया है, जिसमें सभी प्रमुख चिकित्सीय श्रेणियों में काम आने वाली एंटी इनफैक्टिव, एंटी एलर्जी, एंटी डायबिटिक, कार्डियोवैस्कुलर, एंटी कैंसर और भी अन्य तरह की उपयोगी दवाइयां उपलब्ध है।

देश में अब तक पर्वतीय इलाकों से लेकर मैट्रो सिटी तक 7499 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज शिलांग के अंदर प्रधानमंत्री द्वारा देश के 7500 वें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए जनकल्याण की नीतियां हमेशा से सर्वोपरि रही हैं और इन्हें आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। देश में किसी भी असहाय व गरीब को चिकित्सा सेवाओं से महरूम नहीं रहना पड़ेगा। जन औषधालयों के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static