कृषि कानून वापस नहीं हुए तो पूरा देश कॉर्पोरेट का गुलाम हो जाएगा: चढूनी

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 05:07 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): धान की खरीद शुरू न होने के चलते अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों का धरना आज लगातार तीसरे दिन भी जारी है। बता दें कि अंबाला-हिसार हाइवे पर डेरा डाले बैठे किसान निरंतर धान की खरीद शुरू करने की मांग उठा रहे हैं , लेकिन किसानों की सुनवाई फिलहाल अंबाला में होती दिखाई नहीं दे रही। वहीं आज किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी रोड़ जाम करके बैठे किसानों के बीच पहुंचे और सरकार को जमकर कोसा।

इस दौरान गुरनाम सिंह चढूनी ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज पर भी अपनी भड़ास निकाली। चढूनी ने कहा विज अक्ल के अंधे पहले ही थे अब ये आँखों के अंधे भी हो गए हैं क्योंकि इन्हें किसानों पर पड़ी लाठी नजर नहीं आई। इस दौरान चढूनी ने कृषि कानूनों को एक बार फिर से काला कानून करार दिया और कहा कि अगर सरकार ने ये कानून वापिस नहीं लिए तो पूरा देश कॉर्पोरेट का गुलाम हो जाएगा और फिर ये कॉर्पोरेट मनमर्जी से स्टॉक करेंगे और देश की जनता को लूटेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static