मौसम में प्रतिदिन हो रहा बदलाव, फैल रही हैं बीमारियां, अधिकतम तापमान पहुंचा 41 डिग्री

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 09:18 AM (IST)

कैथल : पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। कभी ठंडी हवाएं चलती हैं तो कभी गर्मी। इससे तापमान लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम 24 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। मौसम का असर बाजारों में भी दिखाई दिया। बाजारों में सुबह से लेकर दोपहर तक भीड़ रही। दोपहर बाद से सायं 6 बजे बाजार बंद होने तक भीड़ कम लगी। दोपहर के दौरान गर्मी का अहसास होने लगा था। एक बार फिर मौसम बदलता दिखाई दे रहा है।

मौसम में आ रहे बदलाव, तापमान में उतार-चढ़ाव, हवाओं में नमी के चलते इन दिनों कई प्रकार की संक्रामक व वायरस से जुड़ी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। निजी व सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ को देखते हुए स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है। डॉक्टरों के अनुसार लोगों को इन दिनों तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रति बहुत सावधान रहने की जरूरत है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइनों की गंभीरता से पालना करनी चाहिए। प्रतिदिन के जीवन में सावधानियां रखकर कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static