चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी ने नैक के लिए किया आवेदन, ए प्लस ग्रेड की उम्मीद

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 02:13 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी की राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक के पास आवेदन कर दिया है। परिषद की टीम विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक विभागों सहित प्रशासनिक खंड की सभी शाखाओं की कार्य प्रणाली और आधारभूत सुविधाओं की गहनता से जांच करेगी।  इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अजमेर मलिक ने बताया कि सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी प्रशासन पिछले काफी दिनों से अपनी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की पढ़ाई को लेकर चिंतित था देवीलाल यूनिवर्सिटी प्रशासन शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पिछले दिनों नैक के लिए आवेदन किया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सिरसा यूनिवर्सिटी को जल्द से जल्द ए ग्रेड मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी , रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी और हिसार की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी को ए ग्रेड मिल चुका है। 

बता दें कि 2 अप्रैल 2003 को पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के नाम पर ही इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। वर्ष 2015 में ही सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी को नैक द्वारा बी ग्रेड दिया गया था। इसके बाद  विश्वविद्यालय ने काफी उन्नति की है। विश्वविद्यालय को अब ए प्लस ग्रेड मिलने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय के अधीन सिरसा व् फतेहाबाद के कॉलेज है। विवि कैंपस के अंदर 24 विभागों व् 68 अधीन कॉलेजों में करीब 52 हजार विद्यार्थी पढ़ाई करते है। सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी को ए ग्रेड मिलने की उम्मीद से न सिर्फ यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ साथ यूनिवर्सिटी स्टॉफ उत्साहित दिखाई दे रहा है बल्कि स्टूडेंट्स को भी इसी यूनिवर्सिटी का भी भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static