ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर का फर्जी मैसेज दिखाकर की ठगी, आरोपी की तलाश शुरु

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 12:33 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): धारूहेड़ा में एक शातिर ठग ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर का फर्जी मैसेज दिखाकर एक दुकानदान के साथ 61 हजार रुपए की ठगी की। भटसाना गांव निवासी पिशोरी लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी धारूहेड़ा में जनरल स्टोर है। अप्रैल माह में एक युवक उनकी दुकान पर आया और 11 हजार रुपए की मामला बनवाई। इसके बाद उसने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का मैसेज दिखाया और माला लेकर चला गया। अगले दिन वह फिर दुकान आया और उस समय उसका भाई दुकान पर बैठा था। 

उसने माला बनवाई और पहले की भांति पैमेंट का मैसेज फारवर्ड किया। उसके भाई ने पूछता तो पिशोरीलाल ने मोबाइल में मैसेज देखकर हां कर दी। दस दिन बाद फिर आरोपी ने इसी प्रकार माला बनवाई और मैसेज दिखाकर चला गया। इस प्रकार आरोपी ने दुकान से छह बार माला बनवाकर 61 हजार रुपए का चूना लगाया। दुकानदार ने बताया कि माला लेने उपरांत वह किसी को फोन पर कहता था कि मम्मी यह माला ली है और संभवत: फिर वहां से मैसेज आने के बाद वही मैसेज हमें दिखा देता था। दुकानदार जब बैंक गया तो पता चला कि उसके एकाउंट में कोई पैमेंट नहीं आया। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static