गीता जयंती महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 12:40 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गीता जयंती महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित प्रस्तुति देने वाले राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 5100-5100 रूपये की राशि ईनाम स्वरूप भेंट की। इसके लिए उन्होंने एक बड़ा चैक सांकेतिक रूप से दिया, जिसे प्राप्त करके विद्यार्थी और प्रशिक्षक खुशी से फूले नही समांए। सभी ने मुख्यमंत्री के साथ समूह चित्र भी करवाया।

मुख्यमंत्री आज गुरूग्राम में जिला लोक परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए आए थे। उन्होंने समिति की बैठक के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों से भेंट कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और उनकी प्रस्तुति की प्रशंसा की। इन बच्चों द्वारा 7 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन परिसर में आयोजित किए गए गीता महोत्सव-2019 में शानदार प्रस्तुति दी गई थी जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि थे और उन्होंने उसी समय इन बच्चों को 5100-5100 रूप्ये की राशि ईनाम स्वरूप देने की घोषणा की थी। आज मुख्यमंत्री के हाथों ईनाम पाकर बच्चे प्रफुल्लित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static