राई में मुख्यमंत्री व कैथल में डिप्टी सी.एम. का करेंगे विरोध : चढूनी

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 10:24 AM (IST)

रोहतक : भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि प्रदेश के भाईचारे को तोडऩे के लिए सरकार ने 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में डा. भीमराव अम्बेदकर की जयंती मनाने का निर्यण लिया है, क्योंकि सरकार दलित पिछड़ा वर्ग व किसानों को एक दूसरे का दुश्मन बनाना चाहती है और इसी षड्यंत्र के तहत सरकार ने यह कार्यक्रम रखा है, लेकिन प्रदेश के लोग सरकार के षड्यंत्र को पूरी तरह से समझ चुके हैं। इसके चलते 14 अप्रैल को राई में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कैथल में डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा।

यह बात उन्होंने शनिवार को पुरानी आई.टी.आई. मैदान स्थित किसान आंदोलन के समर्थन में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेदकर व महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर आयोजित दलित पिछड़ा वर्ग द्वारा महापंचायत में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कही। वहीं  महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए मिशन एकता समिति की प्रदेश अध्यक्ष कांता आलडय़िा ने कहा कि किसान आंदोलन हर वर्ग का आंदोलन है और दलित समाज कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ है। एस.सी. एस.टी. एम्पलाइज परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. उदित राज ने कहा कि किसानों का आंदोलन आज एक क्रांति बन चुका है और दलित समाज पूरी तरह से किसानों के साथ है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static