मुख्यमन्त्री उडऩदस्ते ने होटल में मारा छापा, भारी मात्रा में पकड़ा पैट्रोल-डीजल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 08:56 AM (IST)

बास : हिसार दिल्ली हाइवे पर गढ़ी के पास एक होटल पर मुख्यमन्त्री उडऩदस्ता हिसार व खाद्य आपूर्ति विभाग हांसी की टीम ने छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में पैट्रोल व डीजल बरामद हुआ। पुलिस ने पैट्रोल व डीजल को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हांसी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पैक्टर मनजीत जांगड़ा के बयान पर होटल संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मंगलवार को मुख्यमन्त्री उडऩदस्ता टीम ए.एस.आई. विपिन, ए.एस.आई. रामफल, ए.एस.आई. राकेश व खाद्य आपूर्ति विभाग के उपनिरीक्षक मनजीत जांगड़ा व सलेश सिवाच की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई। टीम को सूचना मिल रही थी कि दिल्ली हिसार हाइवे पर गढ़ी के पास स्थित होटल पर अवैध रूप से पैट्रोल व डीजल रखकर बेचा जा रहा है। टीम ने मंगलवार दोपहर को होटल पर छापा मारा और तलाशी के दौरान वहां पर रखे 2 प्लास्टिक के ड्रम में 440 लीटर पैट्रोल बरामद हुआ और 2 ड्रम से 400 लीटर डीजल बरामद हुआ। टीम ने पैट्रोल डीजल को अपने कब्जे में लेकर होटल संचालक बास अकबरपुर निवासी श्रीभगवान को गिरफ्तार कर लिया। बास पुलिस ने उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static