डिलीवरी में मृत पैदा हुआ बच्चा तो परिजनों ने वार्ड सर्वैंट सहित सिक्योरिटी गार्ड को जड़े थप्पड़

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 11:32 AM (IST)

अम्बाला छावनी : नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के लिए शुक्रवार की रात करीब 9 बजे आई गर्भवती के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि उप्तात मचा रहे परिजनों में से महिला ने केवल उनका गला पकड़ा बल्कि ऑपरेशन थियेटर के बाहर जब प्रसति विभाग की सिक्योरिटी गार्ड व वार्ड यर्वेंट के आने पर उनको कई थप्पड़ तक जड़ दिए। जिसके बाग हो-हल्ले की आवाज सुनकर अस्पताल पुलिस चौकी से मुलजिम मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मामले को शांत करने के साथ-साथ सदर थाना पुलिस और रेजिमेट चौकी पुलिस को भी सूचित किया। इसके बाद रविवार सुबह नर्सिंग स्टाफ के मामले को लेकर पी.एम.ओ. के नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं सी.एम.ओ. को भी मामले से अवगत करवाया गया है। 

दरअसल, नागरिक अस्पताल में करीब 9 बजे एक महिला को उसके परिजन डिलीवरी करवाने के लिए लेकर आए थे। गर्भवती के आने के कुछ देर के बाद ही लेडी डॉक्टर ने मरीज की जांत करके नर्सिंग स्टाफ को उपचार बताकर वह घर चली गई, इसी दौरान पहले रात करीब 12 बजे और फिर 1 बजे के करीब नर्सिंग स्टाफ ने मरीज के स्टेटस को लेकर ले़डी डॉक्टर को बताया, जिसके बाद डॉक्टर के कहने पर उन्होंने गर्भवती को प्रसुति विभाग से ऑपरेशन थियेटर भेज दिया गया। करीब 1 बजकर 55 मिनट पर लेडी डॉक्टर ओ.टी. पहुंची औऱ 10 मिनट के बाद गर्भवती की नोर्मल डिलीवरी हुई लेकिन बच्चे ने इस बीच दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत का पता चलते ही परिजनों का गुस्सा सातवें आसमा पर पहुंच गया औऱ उन्होंने पहले नर्सिंग स्टाफ को गले से पकड़ने का साथ बदसलूकी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static