बाल कल्याण परिषद महासचिव ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 09:29 AM (IST)

अंबाला छावनी : रेलगाडिय़ों में नाबालिग बच्चों को लाकर पंजाब में मानव तस्करी या फिर नाबालिक बच्चों से बाल मजदूरी करवाने के लिए लाया जा रहा है। इस तरह के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अभी अगस्त महीने में ही अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर 34 बच्चों को रेस्क्यू ऑपरेशन करके कब्जे में लिया गया, जिस पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानदमहासचिव ने आज छावनी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया 

औचक निरीक्षण के दौरान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहाकि गत दिवस कर्मभूमि गाड़ी में से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए 15 बच्चों को वह मिलकर आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह गाडिय़ों में नाबालिग बच्चों को काम के लिए  जबरदस्ती ले जाने वालों पर कार्रवाई भी की जाती है।  चाइल्ड हैल्प डैस्क को उन्होंने निर्देश दिए कि 1098 नंबर को ज्यादा से ज्यादा  लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि लोग जागरूक हो सके। उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की खामी ना मिलने के बारे में भी जानकारी दी 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static