ऐलनाबाद में लगी बच्चों की संसद, छात्रों ने सांसद बन जाना कैसे चलती है सदन की कार्यवाही

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 08:46 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना): जिले के तलवाड़ा खुर्द गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में आभासी संसद की कार्यवाही का आयोजन किया गया। जिससे छात्रों को संसद और उसके कार्यों के बारे में पता चल सके। इस आयोजन में 6वीं से 12वीं तक के छात्रों ने संसद के विभिन्न पदों की भूमिका को निभाते हुए सदन की गतिविधियों को प्रदर्शित किया।

बता दें कि संसद की कार्यवाही किस जिस तरह से शुरू होती है। ठीक उसी प्रकार से बच्चों ने रोल अदा किया। सबसे पहले अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया। उसके बाद नवनिर्वाचित सांसदों को शपद दिलाया गया और पीएम द्वारा नए मंत्रियों का परिचय करवाया गया। इसके बाद संसद के विभिन्न पहलुओं जैसे प्रश्न काल, शून्य काल,ध्यानार्कषण प्रस्ताव व विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को प्रदर्शित किया। इस दौरान विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, व्यापार व कृषि उभोक्तओं के बारे में पूछे तो गृह मंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने उनके सवालों को जवाब दिए। इस मौके पर विद्यालय के इंचार्ज श्रीमति हरजीत कौर, पुरुषोतम, मुकेश भाम्भू, कमल कुमार, हरीश कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static