19 साल तक की उम्र के बच्चों को घर-घर जाकर खिलाई जाएंगी एल्बेंडाजोल की गोलियां

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 06:44 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): एनडीडी कार्यक्रम के तहत सोमवार को जींद के सिविल अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें अस्पताल में आए 19 साल तक की उम्र के बच्चों और नर्सिंग छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह, एसएमओ डॉ. गोपाल गोयल, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल शामिल हुए। 

इस मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह ने कहा कि एनडीडी राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत 19 साल तक की उम्र के बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए घर-घर जाकर बच्चों को एएनएम, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाएंगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अभिभावकों को इसमें सहयोग करते हुए 19 साल तक की उम्र के बच्चों को हर हालत में यह गोलियां खिलवानी चाहिए। इन गोलियों के कोई साइड इफैक्ट नहीं हैं। 

स्कूल हेल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह बड़ा कार्यक्रम आरकेएसके के तहत चलाया जा रहा है। अभिभावकों को खुद आगे आकर अपने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलवानी चाहिए। पांचाल ने बताया कि जिले में 19 साल तक की उम्र के 4.80 लाख से ज्यादा बच्चों को घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। ईंट भ_ों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों तक भी टीम पहुंचेगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static