चिन्टेल्स पैराडिसो सोसायटी हादसा, लगातार चल रहा मलबा हटाने का कार्य

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 09:49 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित चिन्टेल्स पैराडिसो सोसायटी में राहत-बचाव का कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा। समाचार लिखे जाने तक घटना के 55 घंटे बाद भी मलबे में दबी सुनीता श्रीवास्तव का शव नहीं निकाला जा सका है। बचाव दल के मुताबिक जिस फ्लोर में सुनीता श्रीवास्तव के होने की बात है उसमें ऊपर से मलबे का ढेर अधिक है। मलबा हटाने के लिए ऊपर से तोडऩे की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि हादसे में दो महिलाओं  सुनीता श्रीवास्तव और एकता भारद्वाज की मौत हुई है।

PunjabKesari

सुनीता एके श्रीवास्तव की पत्नी थीं, एके श्रीवास्तव को करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएम टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला था, जिनका उपचार मैक्स अस्पताल में चल रहा है। वहीं हादसे की उच्चस्तरीय जांच के लिए जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। यह कमेटी पूरे मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static