पुरानी पेंशन बहाली के प्रस्ताव पर सरकार में मंथन शुरू, सभी विभागों से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 01:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय) : प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार हरकत में आई है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने इस की मांग को लेकर 3 जून को सरकार को ड्राफ्ट सौंपा था। मुख्यमंत्री सचिव हरियाणा सरकार ने यह ड्राफ्ट सभी विभागाध्यक्षों को भेज कर डिटेल रिपोर्ट मांगी है।

जिससे प्रदेश के करीब डेढ़ लाख एन.पी.एस. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल होने की आशा जगी है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लाम्बा ने बताया कि 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री के साथ कर्मचारी संगठनों की हुई वीडियो कांफ्रैंसिंग से हुई बैठक में सर्व कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया था।

लांबा ने कहा कि सरकार को एनपीएस से होने वाले नुकसान ओर पुरानी पेंशन लागू करने से होने वाले फायदों की गणना कर प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें जनवरी 2006 के बाद प्रदेश में नियुक्त कर्मचारियों की संख्या अनुमानत: 1.40 लाख व उनका औसत मासिक वेतन 40500 रुपये मानकर नुकसान व फायदे की पूरी गणना भेजी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static