CIA पुलिस ने लूट की फिराक करते आरोपी किए काबू, दो दिन पहले मुनीम से लूट मामले थे दोनों शामिल

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 12:53 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना सीआईए पुलिस ने हिसार रोड पर दो लड़कों को लूट की फिराक करते हुए काबू किया जिनके पास से पुलिस को एक पिस्तौल, दस जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस आरोपियों को न्यायलय में पेश करेगी तथा आगामी कार्यवाही की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान डांगरा निवास प्रवीण और शुभम के रूप में हुई है जबकि इनका तीसरा साथी सतीश फरार हो गया। पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि सीआईए पुलिस जब हिसार रोड पर गस्त पर थी तभी पुलिस के पास सूचना आई कि हिसार रोड पर तीन युवक गांव कन्हडी के पास लोगों को लूटने की फिराक में खड़े हैं और हाथ में हथियार लिए हुए हैं। सीआईए पुलिस जी टीम गाड़ी से नीली बत्ती उतार कर हिसार रोड पर गई तो आरोपियों ने पुलिस को लूट के इरादे से रोका जब उन्हें पता चला कि पुलिस की टीम है तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर लिया जबकि एक आरोपी सतीश फरार हो गया। दो आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, पिस्तौल, दस जिंदा कारतूस बरामद किए है। उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व हरियाणा व्यापार मंडल के पूर्व चेयरमैन के मुनीम से 9 लाख रुपए की लूट के प्रयास के मामले में ये तीनों आरोपी शामिल थे जिनमें से दोनों आरोपियों का काबू कर लिया है। पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने इस लूट के प्रयास के दौरान फायरिंग भी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static