नगरपरिषद के ईओ,एटीपी व बिल्डिंग इंसपैक्टर सस्पेंड,विवादित जमीन पर नक्शा पास करने का है आरोप

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 09:13 AM (IST)

बहादुरगढ(प्रवीण धनखड़): हमेशा विवादों में रहने वाली बहादुरगढ़ नगरपरिषद के अध्याय के साथ एक नया विवाद ओर जुड़ गया है। यह विवाद है एक विवादित जमीन का नक्शा पास करने का। इस मामले में आरोप नगरपरिषद के ईओ,एटीपी और बिल्डिंग इंस्पैक्टर पर लगा है। जिन्हें चंड़ीगढ़ से आए एक आदेश से निलम्बित कर दिया गया है। एडिशनल मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए है। जानकारी अनुसार बहादुरगढ़ की शिवा मार्किट की विवादित जमीन का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन उसे दरकिनार करते हुए इस जमीन पर आपसी मिली भगत के चलते नक्शा पास कर दिया गया।

आरोप परिषद के ईओअतर सिंह,एटीपी जयपाल और बिल्डिंग इंसपैक्टर विवेक जैन पर लगे है। नक्शा पास होने के बाद ही इस विवाहिदत जमीन पर दुकानों का निर्माण किया गया। हैरत की बात तो यह है कि आरोपियों ने उक्त मामले में नगरपरिषद के कानूनी सलाहकार की राय को भी दरकिनार कर दिया गया। लेकिन मामले का खुलासा होते ही इस मामले में कार्यवाहीं होना स्वाभाविक था। स्थानीय निकाय के एडिशनल मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देश में उक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारी को निलम्बित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static