पुलिस व ग्रामीणों में हुई झड़प, सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी हुए घायल

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 06:49 PM (IST)

जींद : जींद जिले में बीती रात ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर गिरफ्तार युवक को जबरन छुड़ाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सफाखेड़ी निवासी अमन को पुलिस ने आरटीओ की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम फिट करने के मामले में काबू किया था। वह आरटीओ में चतुर्थ श्रेणी कर्मी है। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई जिससे सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य भागने में कामयाब हो गए।

वहीं पकड़े गए लोगों की पहचान गांव सफाखेड़ी निवासी गजे सिंह, समिया, रमेश, संदीप, रवि, सुरेंद्र, राजीव, सतपाल, भानमति, कौशल्या, रिसाली, सुनीता, गांव संदलाना निवासी जयंत, बलजीत, गांव दुर्जनपुर निवासी शमशेर के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए 15 लोगों को नामजद कर 30 अन्य के खिलाफ मारपीट करने, तोड़ फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static