सी.एम. फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग ने 106 किलो नकली घी पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 09:20 AM (IST)

महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के माजरा चुंगी के पास स्थित हरि नगर कॉलोनी की ढाणी में गुप्तचर विभाग की सूचना पर सी.एम. फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित फूड सेफ्टी डॉ. दीपक चौधरी ने मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे छापामारी कर भारी मात्रा में नकली 106 किलो देसी घी बरामद किया जिसे टैसिं्टग के लिए भेजा जाएगा।

सी.एम. फ्लाइंग टीम इंचार्ज सतेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पिछले काफी समय से बनी झुग्गी-झोंपडिय़ों में रह रहे लोग घी बनाते हैं। इसको लेकर आज टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है। मौके पर दी गई दबिश दौरान एक व्यक्ति नीतू निवासी गुजरात वहां मिला जबकि उसके सहित परिवार के 12 लोगों के आधार कार्ड लुहारू के बने हुए बरामद किए हैं। वहीं टीम ने कनीना के वार्ड-3 में स्थित बिना लाइसैंस अमन एंटरप्राइजेज आईसक्रीम फैक्टरी में भी छापेमारी की। इसका संचालक श्रीभगवान है। टीम ने वहां से सैम्पल लिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static