सीएम फ्लाईंग ने स्कूल में मारा छापा, मिली थी इस घटना की सूचना

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 06:31 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में प्राइवेट स्कूल वाले अपनी कमाई के लिए मासूमों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। आज भिवानी में सीएम फ्लाइंग द्वारा भिवानी जिले के गांव बडेसरा में प्राइवेट स्कूल छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि पहली से 12वीं तक की कक्षा के छात्र कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैैं।

सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि सरकार ने अभी तक ऐसी कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की है, जिसके तहत पहली से आठवीं तक के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाए, लेकिन स्कूल ने नियमों का उल्लंघन किया है। इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि कोरोना का कहर जारी है, ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल में आने की अनुमति नहीं है, लेकिन इस बात का ध्यान स्कूल में नहीं रखा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static